#IndianArmy #Martyred #SubedarRameshchand
Jammu-Kashmir में तैनात Jaani Village के Farmer Maansingh का बहादुर बेटा Subedar Rameshchand Martyred हो गया। जो महज 46 साल के थे। Duty पर जिनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें सेना के अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन 15 जनवरी की सुबह तीन बजे जवान ने अंतिम सांस ली। इसकी सूचना परिजनों को दी गई। सूचना मिलते ही गांव में मातम पसर गया।